Sbs Hindi - Sbs

वाराणसी के नित्यानंद तिवारी दे रहें हैं लावारिस शवों को अंतिम सम्मान

Informações:

Synopsis

वाराणसी के चार्टर्ड अकाउंटेंट नित्यानंद तिवारी अपने संसाधनों से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। अब तक वे सैकड़ों ऐसे व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं, जिनके शव लेने के लिए कोई आगे नहीं आया। ऐसे लोगों को नित्यानंद सम्मानजनक अंतिम विदाई देते हैं, और इस कार्य में उनका खर्च मात्र 1150 रुपये आता है।